ताजा खबरें (Latest News)

उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लिया. 853 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा के लिए म...


रिपोर्ट -नवीन नेगी
चमोली: थराली-उत्तराखंड चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, तेज़ बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो गई , जिससे आम जनमानस का जीवन यापन पूरी तरह प्रभावित हुआ है गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन चमोली जिले के थराली क्षेत्र में भारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं।
थराली -देवाल के रामलीला मैदान के पास सिपाही गदेरे के उफान पर आने से पहाड़ दरक गया और भारी मलबा सड़कों पर आ गिरा। इस मलबे में कई वाहन दब गए। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
थराली में ही नहीं, कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास मलबा आने से बाधित हो गया था। हालांकि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की त्वरित कार्रवाई से मार्ग को खोल दिया गया है। उधर, थराली-देवाल मोटरमार्ग अब भी बंद पड़ा है, जिसे गुरुवार तक बहाल किए जाने की उम्मीद है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच गई हैं और हालात का जायजा ले रही हैं। हर संभव राहत और बचाव कार्य जारी है।
उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लिया. 853 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा के लिए म...