ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
नवीन नेगी, नारायणबगड़, चमोली -
पहाड़ों में विगत दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रहीं जगह जगह भूस्खलन से मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से जनमानस का जनजीवन प्रभावित हो रहा।
विकासखंड नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपता में गुरुवार रात्रि को भारी अतिवृष्टि बारिश से गाँव के पास भूस्खलन व भू-धँसाव हो गया जिससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया। दूरस्थ चोपता गाँव पहले से ही भूस्खलन की मार झेल रहा है यहाँ पर विगत एक माह से मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण पैदल मार्ग से ही आवागमन के लिए मजबूर है। इससे पूर्व लगभग 150 मीटर भूस्खलन होने से कृषि भूमि को अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है,अभी तक पहले वाले भूस्खलन विभाग द्वारा ठीक नही किया गया उसी जगह पर फिर से भूस्खलन होने से हालात ये हो गई कि नौनिहालों को खेतों के रास्ते से विघालय जाना पड़ रहा वही प्राथमिक उपचार केंद्र रैस-चोपता का मार्ग भी यही है जिससे मरीज़ों को इलाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही हैं ।भूस्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी के प्राकृतिक स्रोत टूट चुके हैं महिलाएँ मवेशियों को चारा लेने के लिए भूस्खलन के भय से कतरा रहे और गांवों में पेयजल का संकट भी मंडरा रहा है।
ग्राम प्रधान पृथ्वी नेगी ने बताया रात को अत्यधिक वर्षा होने से भारी भूस्खलन हुआ है गाँव पहले से ही भूस्खलन की चपेट में है पहले विभाग द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की गई ,हालाँकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एई मौक़े पर पहुँचकर भूस्खलन क्षेत्र का निरक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि मौसम साफ़ होते ही कार्य किया जाएगा।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...