Chamoli: जुनेर गांव में एक दिवसीय गोष्ठी बैठक का आयोजन।
16-07-2024 01:21 PM
रिपोर्ट -नवीन नेगी
नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम जुनेर में हेल्पेज इंडिया द्वारा स्वावलंबन बनने के तहत एक दिवसीय गोष्ठी बैठक का आयोजन किया ।मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में हुई जिसमें ग्रामीणों को आयुष्मान भारत के बारे से विक्षिप्त जानकारी दी जो लोग अभी तक आयुष्मान भारत योजना से नहीं जुड़ पाए हैं उनको जोड़ा जाएगा ।इस योजना से जोड़ने का प्रशिक्षण हेल्पेज इंडिया के द्वारा दी गयी उन्होंने बताया की हम स्वयं ही लाभार्थी वाले विकल्प से अपना और अपनों को इस जीवनदायिनी योजना आयुष्मान भारत से जोड़ सकते हैं।ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने कहा हेल्पेज इंडिया संस्था द्वारा समय समय विभिन्न गतिविधियों को ग्रामीणों के लेकर आते हैं,जो कि ग्रामीणों के उतरदायनी साबित होती हैं।
इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया के परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र बर्तवाल, ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिह भण्डारी ,उप प्रधान पुष्पा देवी अन्य लोग मौजूद रहे।