Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चमोली: पिंडर घाटी जुनेर गाँव की बेटी पल्लवी नेगी का इंस्पायर अवार्ड्स में हुआ चयन ,क्षेत्र में ख़ुशी का महौल

15-02-2024 09:49 PM

रिपोर्ट- नवीन नेगी 

नारायणबगड-

     विकासखंड नारायणबगड ब्लॉक की ग्राम सभा जुनेर की बालिका पल्लवी नेगी का इंस्पायर अवार्ड्स में हुआ चयन।कारगिल शहीद सतीश चन्द्र सती राजकीय इंटर कॉलेज असेड सिमली में कक्षा 7वीं में अध्ययनत है। पल्लवी नेगी के पिता अमर सिंह नेगी ने बेटी के उपलब्धि पर विघालय का आभार जताया ।पिंडर घाटी के दूरस्थ गाँव जुनेर की बेटी ने मैदानी क्षेत्रों की बेटियों मिसाल की कायम पेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।

     इंस्पायर अवार्ड योजना में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चलाई जाती हैं। इंस्पायर अवार्ड एक पुरस्कार अवार्ड होता है जिसके तहत 15 से 10 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राएं जो कक्षा 6 से 10 के बीच पढ़ रहे हैं उनके गहरी सोच और आविष्कारों के लिए उन्हें इंस्पायर अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है।

इंस्पायर अवार्ड का मुख्य उद्देश्य बच्चों के गहरी सोच को बढ़ावा देना है और उनके द्वारा किए गए आविष्कारों को सम्मानित करना है।इस योजना के तहत देश भर के सभी सरकारी या निजी स्कूलों से छात्रों को आमंत्रित किया जाता है।

पल्लवी को 10000 प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

  विघालय के प्रधानाचार्य चनणी प्रसाद ने विघालय परिवार से बेटी को शुभकामनाएँ दी उन्होंने बताया योजना के तहत छात्रों को भविष्य के नवप्रवर्तक और महत्त्वपूर्ण विचारक बनने के लिये प्रेरित करना।विद्यालयी छात्रों में रचनात्मकता और नवोन्मेषी सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये विज्ञान एवं सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों/नवाचारों को लक्षित करना।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक ज़रूरतों को पूरा करना तथा छात्रों को संवेदनशील एवं ज़िम्मेदार नागरिक, भविष्य के नवाचारी बनने के लिये पोषित करना है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...