ताजा खबरें (Latest News)
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...
रिपोर्ट-नवीन नेगी
ऋषिकेश -न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी चौपड़ा फार्म में पहली बार उतराखड लोक पर्व ईगास बगवाल कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के विशेष प्रयासों से कार्यक्रम किया गया है ।
कार्यकम में ब्लॉक प्रमुख डोईवाला मुख्य अतिथि भगवान सिंह पोखरियाल, सुधीर राय रावत अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन महासंघ ,संजय भट्ट सीईओ वेलफो फ़ाइबर रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग का संजय भट्ट सीईओ वेलफो फ़ाइबर ऑप्टिकल ढालवाला चेयरमैन
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण महिलाओं द्वारा मागंल गीतों से किया गया व डॉ यशवंत नेगी द्वारा गढ़वाल गीत गाए गए। ओम पब्लिक स्कूली बच्चों द्वारा पौराणिक कथा रामी बौराडी की प्रस्तुति देकर सब को भावुक किया ।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मन्त्रमुग्ध किया।
ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल ने कहा इगास वर्षों पूर्व से पर्वतीय जिलों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन कुछ वर्षों से शहरी क्षेत्रों में मनाई जा रही।पौराणिक त्योहार हम सब को मनाने चाहिए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा क्षेत्र में पहली बार ईगास कार्यक्रम का आयोजन किया इगास में भैलो खेलने का रिवाज है। बिना भैलो खेले त्योहार अधूरा माना जाता है। टिहरी जिले के कई क्षेत्रों में तो इगास को भैला बग्वाल भी कहा जाता है।मंच का संचालन समाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान किया गया।
इस अवसर पर संजय भट्ट सीईओ वेलफो फ़ाइबर सुधीर राय रावत अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन महासंघ शान्ती प्रसाद थपलियाल, आशुतोष नेगी,महावीर प्रसाद ,होशियार सिंह,कैलाश बिजौला,संगीता थपलियाल,अनिल बिजौला,लक्ष्मण राणा,विजय राणा,दिनेश पोखरियाल रामसवरूप राणाकोटी,सरोप पुडीर,गोपाल रावत,मुन्सी नेगी,जे आर भट्ट,रमेश सकलानी,मुकेश जखमोला,अनूप रावत,रामपाल असवाल पवन पांडेय आदि रहे।
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...