Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Chamoli: परखाल- जुनेर- चोपता मोटर व पैदल मार्ग भारी वर्षा से अवरुद्ध।

24-08-2024 10:13 PM

 ⁠रिपोर्ट- नवीन नेगी, चमोली 

नारायणबगड़ ,चमोली - पहाड़ों में इन दिनों हर तरफ़ बारिश का तांडव मचा है।

ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपता में विगत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है। विकासखंड नारायणबगड़ के दूरस्थ गाँव चोपता के राजकीय इंटर कॉलेज रैस- चोपता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मार्ग अतिवृष्टि बारिश व भूस्खलन से बदहाल हो गया , ग्रामीणों का जीवन अत्यधिक प्रभावित हो गया। भूस्खलन 150 मीटर से अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है ग्रामीण मार्ग से मलबा हटाने पर लगे हुए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययनत नौनिहालों को विघालय जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वही प्राथमिक उपचार केंद्र रैस-चोपता का मार्ग भी यही है जिससे मरीज़ों को इलाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही हैं ।भूस्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी के प्राकृतिक स्रोत टूट चुके हैं और गांवों में पेयजल का संकट भी मंडरा रहा है। ग्रामीणों की कृषि भूमि व हरी भरी सैकड़ों नाली खेती भी भूस्खलन की चपेट में आने क्षतिग्रस्त हुई है।ग्रामीण अपने मवेशियों को चारा -दाना -पानी की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है ।भूस्खलन से परखाल-जुनेर ,परखाल-सिलोडी़ मोटर मार्ग भी बंद पडा़ हुआ है।हालांकि बंद पडे़ सडक़ मार्गों को खोलने के लिए लोनिवि तथा अंय कार्यदायी संस्थाओं ने जेसीबी मशीनें तैनात की हैं। लेकिन बारिश होते ही फिर से सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं। पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से मींग, विनायक, पंती, नारायणबगड़ समेत कई गांवों में पेयजल का संकट बना हुआ है। 

ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी,चिडिंगा के प्रधान सुरेंद्र नेगी, कोठा के प्रधान प्रेमचंद पुरोहित, जुनेर के नरेंद्र भण्डारी ने प्रशासन से बारिश के कारण अवरुद्ध पडे़ सडक़ मार्गों को खोलने का आग्रह किया है। जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो सके।

ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया बारिश से चोपता गाँव का मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने से जनमानस का जीवन काफ़ी प्रभावित हुआ है ।हर वर्ष गांवों में दैवी आपदा का प्रकोप रहता है जिससे काफ़ी क्षति पहुँची है। उन्होंने कहा भूस्खलन क्षेत्र में अस्थायी ट्रीटमेंट सुरक्षा दीवार ,मुख्य मार्ग की सुरक्षा समस्या ,क्षतिग्रस्त कृषि भूमि की सुरक्षा दीवार विद्यालय, व अस्पताल जाने वाले मार्ग की सुरक्षा के लिए के लिए सिंचाई मंत्री से चेक डैम बनाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...