Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Chamoli: नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने 12 घंटे में बिजनौर से दबोचा, पुलिस टीम को मिला नकद पुरस्कार

02-12-2025 02:29 PM

नवीन नेगी, चमोली गढ़वाल 

जनपद चमोली में राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र गौणा से जुड़े नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के गंभीर मामले में चमोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अतिथि प्रवक्ता को मात्र 12 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह शर्मनाक मामला 30 नवंबर 2025 को तब प्रकाश में आया, जब पीड़ित छात्रों के परिजनों ने कोतवाली चमोली में तहरीर दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि राजकीय इंटर कॉलेज, गौणा में तैनात अतिथि प्रवक्ता यूनूस अंसारी ने परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर वादी के नाबालिग पोते तथा विद्यालय की ही एक अन्य नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की।

तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में इस प्रकरण को जीरो एफआईआर में दर्ज कर राजस्व क्षेत्र होने के कारण नायब तहसीलदार को प्रपत्र प्रेषित किए गए। वर्तमान में राजस्व उपनिरीक्षकों के कार्यबहिष्कार के कारण, नायब तहसीलदार ने स्वयं राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र गौणा में मुकदमा अपराध संख्या 02/2025, धारा 74, 78 भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा 5(c)/6, 9/10 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल आदेश पर विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित कर दी गई और इसकी जिम्मेदारी महिला उपनिरीक्षक मीता गुसाईं को सौंपी गई।

12 घंटे में गिरफ्तारी — चमोली पुलिस की तेज कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने तुरंत सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और लगातार सुरागरसी शुरू की।
तकनीकी इनपुट्स के आधार पर मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने 01 दिसंबर 2025 को यूपी के जलालाबाद, बिजनौर में दबिश दी और आरोपी यूनूस अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद प्रभारी निरीक्षक चमोली अनुरोध व्यास और विवेचक महिला उपनिरीक्षक मीता गुसाईं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालय के प्रधानाचार्य से विस्तृत जानकारी जुटाई। विद्यालय एवं गाँव का स्थल निरीक्षण कर पीड़ितों और अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए गए।
पीड़ितों और आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया तथा न्यायालय में कलमबद्ध बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

आरोपी जेल भेजा, पुलिस टीम को सम्मान

गिरफ्तार आरोपी यूनूस अंसारी (उम्र 49 वर्ष), निवासी जलालाबाद, कोतवाली नजीबाबाद, जिला बिजनौर को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया।

उत्कृष्ट और त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम को ₹2500 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसपी चमोली का सख्त निर्देश 

एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षक द्वारा नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के जघन्य कृत्य पर पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई की और 12 घंटे के भीतर आरोपी को दूसरे राज्य से गिरफ्तार किया। अपराध करने वाला कोई भी हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा।



ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...