ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




नवीन नेगी, चमोली
नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम जुनेर में नवनिर्मित माँ गिरिजा भवानी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शनिवार को श्रद्धा,उत्साह व विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ।
11 से 13 जुलाई तक चले धार्मिक अनुष्ठान में भक्तों की माता के प्रति आस्था ,उमंग व अनन्य भक्ति देखी गई। तीन दिवसीय धर्मिक आयोजन के अंतिम दिन आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन-पूजन, अनुष्ठान और महाआरती हुई जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ा। विभिन्न गाँवों से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया और नवस्थापित मां जगत जननी गिरिजा भवानी का भक्तों ने दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।समाजिक कार्यकर्ता प्रबल सिंह नेगी ने कहा धार्मिक अनुष्ठान कार्य बिना सहयोग के पूर्ण नहीं होता।दुरुस्त क्षेत्रों में आराध्य देवी के प्रति भक्तों का अनन्य प्रेम रहता हैं हमें भी इस प्रेम की डोर में बंधकर विलीन रहना चाहिए।
ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने कहा मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजा अर्चना से स्थापित हो गई है समय समय पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजनों से गाँवों में भाईचारगी एवं शोहाद का वातावरण बना रहता है,उन्होंने मातृशक्तियों, ग्रामीण व मंदिर समिति को इस अनुष्ठान कार्य को सफल बनाने कि लिए उनका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारीगण, ग्रामीण महिलाएँ व ध्याणीयां अधिक संख्या में मौजूद रही।
ग्राम सेवक नरेंद्र भंडारी,प्रताप राई, मनवर सिंह राई , कुंवर सिंह नेगी, पुष्कर राई, लक्षमण सिंह नेगी, मंगल जीपी मलियाल धीरेन्द्र,लवेश, फरसवाण, रतन सिंह भंडारी ,दलवीर सिंह राई, राम सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह ,गुमान सिंह, बिरेंद्र भंडारी, बलवीर डोड, जय बिष्ट, कमलेश ,मुकेश नेगी, पार्वती देवी ,अम्बी देवी ,महिला मगल दल लक्ष्मी देवी उपप्रधान पुष्पा देवी ,अन्जू देवी लक्ष्मी देवी ,मीना कुकरी देवी ,आशा देवी आदि मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...