Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे

25-04-2025 11:20 PM

 रिपोर्ट-नवीन नेगी 

नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में  प्राईमरी व जूनियर  विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण  हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ रखी है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में विभागीय अधिकारियों को पत्राचार भेज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। और खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, वहां पर नियुक्त शिक्षकों, बच्चों और उनके अभिभावकों को जो कभी भी होने वाली संभावित दुर्घटना की आशंका से चिंताग्रस्त रहते हैं। पिंडर घाटी 

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ,जाख,अंगोठ और चिडिंगा तल्ला के विद्यालय भवनों की स्थिति दयनीय हालत में है। ठीक इसी प्रकार की हालत उच्च प्राथमिक विद्यालय जुनेर  व माल की भी है। जहां पर शिक्षक खस्ताहाल हो चुके विद्यालय भवन में मजबूरन बच्चों को पढ़ाने के लिए विवश हैं। जूनियर हाईस्कूल माल का भवन निर्माण वहां के अभिभावकों के लंबे संघर्ष के बाद अब जाकर शुरू हो पाया है। विद्यालयों के नवनिर्माण का मामला विभागीय फाइलों में दबा हुआ है। और अभी तक इन विद्यालय भवनों को धवस्त करने की अनुमति नहीं मिल पाई है। प्राथमिक विद्यालय जाख में वर्तमान समय में 05, अंगोठ में 12 तथा चिडिंगा तल्ला में 15 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जबकि जूनियर हाईस्कूल माल में 34 और जुनेर में 10 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। बीईओ अनीनाथ का कहना है कि उक्त विद्यालयों की  जीर्ण शीर्ण स्थिति को देखते हुए उन्हें निष्प्रयोज्यित घोषित किया गया है।और सीईओ से उनके धवस्तीकरण करने की अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही इनके धवस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जुनेर के ग्राम प्रशासक नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा वर्ष 2023 से  उच्च प्राथमिक विघालय भवन को विभाग द्वारा निष्प्रयोज्यित घोषित कर दिया परन्तु निरक्षण के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिसका ख़ामियाज़ा नौनिहालों को उठानी पड़ रही है,भवन गिरने का भय हर समय बना रहता है,छात्र-छात्राओं को मजबूरन एक ही कक्षा में शिक्षा गृहण करनी पड़ रही,पठन पाठन में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा। विभाग द्वारा जल्द भवन पर कारवाई नहीं होगी तो अभिभावकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

सरल और सुव्यवस्थित रहेगी चारधाम यात्रा - डीएम दीक्षित
सरल और सुव्यवस्थित रहेगी चारधाम यात्रा - डीएम दीक्षित 25-04-2025 08:44 PM

टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने हेतु जिलाधिका...