ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित जल संरक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत-कोठार में जल उत्सव कार्यक्रम के माध्यम के तहत क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त...



टिहरी गढ़वाल:-
विकास खंड भिलंगना के हिंदाव पट्टी स्थित समाजसेवी बचन सिंह रावत एवं चन्द्रमा प्रोडक्शन के सौजन्य से अटल उत्कृष्ट रा ई का मथकुड़ी सैंण में लक्ष्य अवार्ड सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गय।
जगदी समिति नौजुला हिंदाव के अध्यक्ष कैप्टन केदार सिंह मालध्या ने बताया कि समस्त पट्टी हिंदाव के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं , समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, क्षेत्र के पूर्व सैनिक, सेवा निवृत्त कर्मचारियों, अन्य गणमान्य जनों को, सीनियर सिटीजन आदि को सम्मानित किया गया। प्रदेश की स्वर कोकिला मीना राणा, बीना बोरा एवं संगीतकार कुमोला जी आदि को उनके गायिकी एवं संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया। इस कार्य के लिए क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से मैं श्री बचन सिंह रावत जी एवं चन्द्रमा प्रोडक्शन का तहदिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। नशामुक्ति व पलायन पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा कविता, गीत व नाट्य रूप में बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। उन्हें भी सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रदेश स्तर पर विशेष पुरस्कारों से नवाजे गए स्व श्री ह्रदय राम अंथवाल जी को श्रद्धांजलि स्वरूप लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उनकी पत्नी, बेटा व भानजा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, उप-शिक्षा अधिकारी कार्की आदि ने बच्चों को पुरूस्कार देकर उनका हौसला एवं मनोबल बढ़ाया। व्यवस्था को सुचारू रूप बनाने के लिए अटल उत्कृष्ट रा इ का मथकुड़ी सैंण के समस्त स्टाफ, भोजन माताएं, छात्र व छात्राओं एवं विषेश रूप से बिक्रम घणाता जी धन्यवाद के पात्र हैं। अन्य सभी सहयोग कर्ताओं का भी धन्यवाद।
अध्यक्ष केदार सिंह ने बताया कि मैं मां जगदी से प्रार्थना करता हूं कि मां की कृपा सदैव बचन सिंह रावत एवं उनके परिवार पर बनी रहे आप जीवन में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें और इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यों को करते रहे।
घनसाली:- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित जल संरक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत-कोठार में जल उत्सव कार्यक्रम के माध्यम के तहत क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त...