Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ॐ नम शिवाय का जाप करने से जीवन के कष्ट दूर होते-आचार्य शिव स्वरूप नौटियाल

14-08-2024 09:52 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी 

ऋषिकेश। ग्राम सभा श्यामपुर के खदरी में लोक कल्याण के लिए आयोजित ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण कथा के दसवें दिन कथा विश्राम की पूर्व संध्या पर कथा व्यास पीठ वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल ने कथा रसपान कराते हुए कहा कि शिव कृपा अनंत है,शिव महापुराण कथा आत्मा और परमात्मा के मिलन की कथा है। भगवान शिव की महिमा संपूर्ण जगत में व्याप्त है,भगवान शिव की पूजा हमें प्रकृति से जोड़ती है। शिव सारे जग के पालन हार है और सबके आराध्य है।ज़िन्दगी का कुछ भरोसा पता नही, भगवान का स्मरण /गुनावान करना ज़रूरी।

ॐ नम: शिवालय निरंतर जपते रहना।

शिवमहापुराण की कथा के प्रसंग में नारद मोह व रुद्राक्ष के महत्व के बारे में बताया गया,उन्होंने एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर चौदह मुखी रुद्राक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी,

कथा में प्रेम लाल कुलियाल, अमित कोठारी,विकास थपलियाल,लक्ष्मण चौहान, पूर्व प्रधान सरोप पुडीर, बांकेलाल पांडेय,गजेन्द्र रयाल,प्रेम लाल,सरिता कुलियाल,आशा भट्ट,अनिता रावत जमुना देवी,राजी भण्डारी,मधु चमोली, सन्तोषी सिलस्वाल,,शशि भट्ट,विनीता बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...