Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सरल और सुव्यवस्थित रहेगी चारधाम यात्रा - डीएम दीक्षित

25-04-2025 08:44 PM

टिहरी:- 

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने हेतु जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेते हुए सड़क सुरक्षा के शेष बचे कार्यों को लेबर एवं मशीन को बढ़ाते हुए 28 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती एवं ईओ नगर पंचायत तपोवन को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही सभी निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने को कहा गया। जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी से चेक पोस्ट पर चेकिंग हेतु लगाए गए स्टाफ की जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की ओवरलोडिंग और फिटनेस को लेकर प्लान बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए।

    एसडीएम नरेंद्रनगर को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जिला पंचायत के अधिकारी को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी आदि क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई करवाने तथा कूड़े को डंपिंग जोन में ही भेजने को कहा गया। इसके साथ ही सूचना विभाग को मीडिया में प्रसारित गलत खबरों का तुरंत खंडन करने के साथ ही यात्रियों के सुखद अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करने को कहा गया। संबंधित विभाग को होटल/रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट, रोड पर अतिक्रमण, पेयजल के लिए वाटर एटीएम, हैंडपंप के पास साफ़ सफाई, शौचालय की साफ़ सफाई आदि को लेकर निरीक्षण करते रहने को कहा गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे
Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे 25-04-2025 11:20 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...