Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चरस माफिया को लम्बगांव पुलिस ने दबोचा, मौके से बरामद की 946 ग्राम चरस ।

11-09-2022 04:14 AM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में टिहरी पुलिस की नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही जारी,लम्बगाँव में 946 ग्राम चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार 

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों को ध्यान में रखते हुए टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे है अभियान के तहत दिनांक 09/09/2022 को CIU/ANTF व थाना लम्बगाँव पुलिस टीम द्वारा घनसाली तिराहा चवाड गाँव से अभियुक्त शम्भू सिंह रावत उम्र-42 वर्ष के कब्जे से 946 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

 उक्त सम्बन्ध में थाना लम्बगाँव मे मुकदमा FIR no-25 /2022 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। 

 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके द्वारा यहचरस स्वयं उत्तरकाशी स्थित अपने घर पर और थोडी-थोडी मात्रा में आस-पास से तैयार कर  मैदानी क्षेत्रों मे उंचे दाम में बेचने हेतु जा रहा था ।

टिहरी पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद टिहरी में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रो व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओ को जागरूक किया जा रहा है तथा विभिन्न माध्यमों से सूचना संकलन कर तथ्यों के आधार पर जनपदीय ANTF पुलिस टीम द्वारा लगातार बड़े तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। 

  टिहरी पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या नशे से सम्बन्धित किसी भी गतिविधि में संलिप्त रहता है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस के हेल्पलाईन न0- 112 या उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से भी दे सकते है ।

वहीं आपको बता दें जनपद टिहरी पुलिस द्वारा विगत 1,जनवरी 2022 से अब तक कुल 10.923 किलोग्राम चरस कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपये एवं 16. 90 ग्राम स्मैक कीमत करीब 1 लाख 69 हजार रुपये बरामद की गयी है ।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...