Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के बाद घनसाली में ऑपरेशन मर्यादा और नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ- सुखपाल सिंह मान

07-07-2022 01:17 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मर्यादा एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना घनसाली क्षेत्र में कस्बा घनसाली के समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट्स आदि के संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर किसी भी प्रकार से मादक पदार्थ की बिक्री एवं होटल में सेवन न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा बाहर से आने वाले यात्रियों का पूर्ण सत्यापन करने के उपरांत ही होटलों में रहने के लिए कमरा देने हेतु कहा गया जिस पर होटल ढाबा , रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा भी पहाड़ को नशा मुक्त करने में अपना पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया।

    चारधाम यात्रा में घनसाली और चमियाला नगर को जाम से राहत दिलाने में सफल रहे थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान की त तारीफ सभी कर रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने भी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस बार चारधाम पर आये तीर्थ यात्रियों को चमियाला, घनसाली में अगर बिन जाम के झंझट से गुजरना पड़ा तो इसके लिए थाना अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं, जबकि पुलिस टीम का सहयोग करने वाले स्थानीय व्यापारी और समाजसेवियों का भी अहम योगदान रहा है।

    वहीं आज घनसाली स्थित होटल श्री राम में थाना अध्यक्ष द्वारा ऑपरेशन मर्यादा एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना घनसाली क्षेत्र में कस्बा घनसाली के समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट्स आदि के संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर किसी भी प्रकार से मादक पदार्थ की बिक्री एवं होटल में सेवन न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं के युवाओं को नशामुक्त करने के लिए थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने कहा कि हमारे पहाड़ के युवा भी अब भिन्न प्रकार के नशे की चपेट में आ रहे हैं। जिसमें शराब गांजा के साथ साथ कई प्रकार के नशे में लिप्त होते जा रहे हैं लेकिन इनके परिजनों को सुध तक नहीं है । वहीं थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने कहा कि अब घनसाली के युवाओं को इन जहरीले नशों से बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा और युवाओं की इस बुरी लत को छुड़ाने में सहयोग करना पड़ेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...