ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




संजय रतूड़ी- बड़कोट: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बड़कोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और बड़कोट की पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड में इसी माह समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और सशक्त भू-कानून लागू किए जाएंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य की डेमोग्राफी में कोई बदलाव नहीं होने देंगे और नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय नेताओं पर राज्य की विकास गति रोकने का आरोप लगाया।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अतोल रावत ने कहा कि उनकी विजय पर बड़कोट की पेयजल समस्या और अस्पताल की सुविधाओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व विधायक मालचंद, रमेश चौहान समेत अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...