Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बाल विकास विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन।

22-03-2025 10:07 PM

घनसाली: बाल विकास परियोजना भिलंगाना टिहरी गढ़वाल द्वारा भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 में किए गए प्रावधानों के तहत दो नए आयाम जोड़े गए हैं आधारशिला व नव चेतना पर आधारित प्रशिक्षण "पोषण भी पढ़ाई भी" का आयोजन का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव द्वारा किया गया यह पूरा प्रशिक्षण नव चेतना और आधारशिला इन दो आयामों पर आधारित रहा , इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के टीचर लर्निंग सेंटर में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है पढ़ाई विषय पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उनके द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीचर लर्निंग मटिरियल तैयार करवाया गया , जिससे कि वह आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पांच सोपान जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है पर पूर्ण दक्षता हासिल कर सके और बच्चों को विकासात्मक क्रियाएं करवा सके उनके अनुसार बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी करवाई जानी आवश्यक है इसमें साक्षरता को भी जोड़ा गया है जिसमें बच्चों को अक्षर ज्ञान अंकों का ज्ञान लिखना पढ़ना समझना जरूरी है नई शिक्षा नीति के तहत भारत में चलने वाले आंगनबाड़ी केदो में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिव्यांग बच्चों की पहचान उन्हें संदर्भित करना व उनकी भागीदारी के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिए जाएंगे आंगनबाड़ी केदो को दिव्यांग बच्चों से जोड़ा जाएगा इस तीन दिवसीय पाठ्यक्रम में इस विषय पर भी चर्चा की गई है जिसमें सीडीपीओ संगीता गोयल द्वारा बताया गया कि दिव्यांगता पर 2016 में नया अधिनियम पारित हुआ जिसमें 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को मान्यता प्राप्त की दी गई है । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया जिससे कि वह अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण कर सके विभाग में चलने वाली विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर मास्टर ट्रेनर सुषमा भट्ट द्वारा व पोषण ट्रैक्टर पर एन एन एम कर्मी सौरव बडोनी द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया पोषण विषय पर पीएचसी पिलखी से आए आरबीएसके के डॉक्टर्स  अनुभव व  प्रियंका सजवान द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई तीन दिवसीय प्रथम बैच का आज समापन किया गया जिसमें 55 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि इस चरण में कुल 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri Garhwal: चंद्रमा प्रोडक्शन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन।
Tehri Garhwal: चंद्रमा प्रोडक्शन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन। 06-05-2025 09:43 PM

टिहरी गढ़वाल:- विकास खंड भिलंगना के हिंदाव पट्टी स्थित समाजसेवी बचन सिंह रावत एवं चन्द्रमा प्रोडक्शन के सौजन्य से अटल उत्कृष्ट रा ई का मथकुड़ी सैंण में लक्ष्य अवार्ड सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गय। ...