ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट -नवीन नवीन नेगी नारायणबगड़ -नारायणबगड के पिंडर घाटी में इन दिनों बैसाखी मेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें देव डोलियों व निशाणों को देखने लोगों की आस्था उमड़ी रही।भव्य बैसाखी मेलें में पौराणिक परंपरा ...

नगर पंचायत चमियाला के वार्ड ६ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों ने सफाई व झाड़ी कटान किया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार व अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी के निर्देशन में नगर पंचायत चमियाला के पर्यावरण मित्रो ने ये अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए पूर्व में भी सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था, जबकि आज भी हर वार्ड में सफाई अभियान व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ।
रिपोर्ट -नवीन नवीन नेगी नारायणबगड़ -नारायणबगड के पिंडर घाटी में इन दिनों बैसाखी मेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें देव डोलियों व निशाणों को देखने लोगों की आस्था उमड़ी रही।भव्य बैसाखी मेलें में पौराणिक परंपरा ...