ताजा खबरें (Latest News)
![छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/b0daceb8d707b15e8eb0ffc07c1a48073683.jpg)
टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...
![राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/e9aa1b651d6d9fb400496c03adcb4c7a3681.jpg)
![Dehradun: देहरादून के जॉलीग्रांट में हुई घटना के बाद मृतका की मां ने कहा हमें सिर्फ न्याय चाहिए।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/69f02ccd6699d44781b074072eed15ab3676.jpg)
घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के घनसाली में घनसाली यूथ क्लब के सभी सदस्यों ने बालगंगा घाटी में दो महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। शनिवार को बेलेश्वर के एक प्राचीन प्राकृतिक जल स्रोत व बेलेश्वर मंदिर के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
फाउंडेशन के स्थापना करने वाले अनिल भंडारी ने बताया कि यह धारा पूरे क्षेत्र के लिए पानी का मुख्य स्रोत है, जहां स्थानीय लोग और स्कूल के बच्चे पानी भरने आते हैं, लेकिन हाल के वर्षों में इस धारा का जलस्तर घटता जा रहा था। इसका एक बड़ा कारण प्लास्टिक, पॉलिथीन, बोतलें और अन्य कचरा था, जो लोग यहां फेंक रहे थे।
वहीं उन्होंने बताया कि हमारे क्लब के सदस्यों ने मिलकर इस धारा को साफ करने का निश्चय किया। जब हमने सफाई शुरू की, तो वहां मौजूद स्थानीय लोग भी हमारे इस नेक कार्य से प्रेरित होकर हमारे साथ जुड़ गए। सभी ने मिलकर कचरा इकट्ठा किया और नगर पंचायत चमियाला को सौंप दिया, ताकि उसे सही तरीके से निपटाया जा सके।
इस अभियान का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम यह रहा कि स्थानीय लोगों ने इस प्राकृतिक स्रोत की रक्षा की जिम्मेदारी ली और संकल्प लिया कि वे खुद भी इसे स्वच्छ रखेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
बेलेश्वर मंदिर परिसर की सफाई
घनसाली युवा क्लब के सदस्यों ने बताया कि बालेश्वर मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है, लेकिन इसके आसपास प्लास्टिक की बोतलें, धूप के पैकेट, कुरकुरे के रैपर और अन्य कचरा जमा हो रहा था। पास ही संस्कृत महाविद्यालय भी है, जो इस गंदगी से प्रभावित हो रहा था।
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे क्लब ने इस क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया। इस दौरान वहां खेल रहे कुछ स्कूली बच्चों ने हमें सफाई करते देखा और वे भी हमारी टीम के साथ जुड़ गए। बच्चों ने न केवल सफाई में मदद की, बल्कि यह भी कहा कि वे आगे से इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देंगे।
अभियान की सफलता और संदेश हमारा यह अभियान बहुत सफल रहा। स्थानीय लोग और बच्चे इस मुहिम में शामिल हुए और उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखेंगे। हमें खुशी है कि हमने न केवल सफाई की, बल्कि लोगों में जागरूकता भी फैलाई। घनसाली यूथ क्लब आगे भी ऐसे अभियानों का संचालन करेगा और स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए, हम सभी मिलकर अपने प्राकृतिक संसाधनों और धार्मिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखें!
“स्वच्छता ही सेवा है – अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें, पर्यावरण को सुरक्षित रखें!”
वहीं आज के इस कार्यक्रम में यूथ क्लब घनसाली के सदस्य अभिषेक पारस , गौरव, सुनील, श्रेया, सोनम , सपना, अतुल, समीर, रोहित, अन्य स्थानीय लोग और स्कूली बच्चों समेत कई अन्य लोग भी शामिल रहे।
टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...