ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




घनसाली, टिहरी:-
आज घनसाली बाजार में संत निरंकारी मिशन द्वारा घाट पर स्वछता अभियान चलाया गया। निरंकारी मिशन जहां पूरे मानव समाज मे प्यार, स्नेह, मिलवर्तन के साथ चल रहा है वही समाज में हर सेवाओ में सबसे आगे रहता है। इसी निमित मण्डल के आदेशानुसार घनसाली में चमियाला, रजाखेत व घनसाली के सेवादलो द्वारा घाट की बहुत सुंदर तरीके से सफाई की गई है। सेवा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शंकरपाल सजवान जी द्वारा करवाया गया। जिसमे अध्यक्ष ने निरंकारी मिशन के सभी सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हम सदैव निरंकारी मिशन के साथ हर सेवा के लिए खड़े है । कार्यक्रम में ब्रांच के अधिकारी ओमप्रकाश भुजवान, सतीश सेमवाल, महेश नाथ मुखी श्री सुरेश रमोला, देव सिंह नेगी, आशीष राणा, राकेश भुजवान, विजयपाल शाह, उमेद रमोला, सहित सैकड़ों सेवादल उपस्थित रहे।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...