Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बालगंगा मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान एवं मिष्ठान वितरण

17-09-2025 07:24 PM

घनसाली:- 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्य आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालगंगा मंडल अध्यक्ष अनूप बिष्ट के नेतृत्व में बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नगर पंचायत चमियाला के सहयोग से भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में सफाई कर वातावरण को स्वच्छ और पवित्र बनाने से हुई। इसके बाद आराध्य देव श्री बेलेश्वर महादेव जी की आरती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की गई।

अभियान के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मातृशक्ति ने मिलकर मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर क्षेत्र में सेवा और समाजहित के कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, सभासद सोहन सिंह नेगी, महामंत्री शैलेन्द्र रतूड़ी, प्रधान हर्ष लाल, प्रधान आरती रतूड़ी, बीडीसी सदस्य अंजिली चौहान, मंडल सहयोगी अमित बेदवाल, सभासद प्रतिनिधि सैलेंद्र तिवारी, महावीर रावत, मोहित तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...