Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news: नैलचामी में 10 साल बाद फिर फटा बादल, तीन लोगों की मौत, सीएम धामी पहुंचे जखन्याली।

01-08-2024 06:23 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के घनसाली स्थित  नैलचामी पट्टी के जखन्याली व मुयाल गांव में विगत रात्रि को आई दैवीय आपदा के कारण तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। इसके साथ ही मुयालगांव में घनसाली तिलवाड़ा यात्रा मार्ग पर मोटर पुल बह गया। मुयाल गांव में एक घोड़ा, कृषि भूमि, पेयजल लाइने, विद्युत लाइने व सिंचाई बहरे एवम गुले आपदा की भेंट चढ़ गई।मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा मृतकों के परिवार के लोगो से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचे डीएम व अन्य आला अधिकारियों को प्रभावितों की मदद कर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए।

    विगत बुधवार रात्रि को भारी बारिश व गर्जना के साथ नैलचामी क्षेत्र में तोनखंड गांव के पास  8 बजे के करीब बादल फटने से जखन्याली गांव के नौताड़ गधेरे एवम मुयालगांव गदेरे में भारी सैलाब आने से गदेरे के पास स्थित भानुप्रसाद का ढाबा बह गया जिसमे मौजूद उसकी पत्नी नीलम 45 वर्ष व पुत्र बिपिन 28 वर्ष सैलाब में बह गए। इसके साथ ही गांव  सड़क पर खड़ी शांति प्रसाद गैरोला की ऑल्टो कार भी बह गई। इसके साथ ही लोगो के घरों में मलबा भर गया ,तथा कृषि भूमि के साथ ही मुयालगांव में घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर स्थित मोटर पुल भी बह गया।इसके अलावा जखन्याली में नैलचामी गाड़ पर पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। आपदा में नदी किनारे निर्मित अमृत सरोवर, तीन सिंचाई नहरे, गुले व पेयजल लाइन व  विद्युत् लाइने भी आपदा की भेंट चढ़ गए। घटना के बाद प्रधान प्रतिनिधि दीपक श्रीयाल ने आपदा कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घनसाली तहसील से नायब तहसीलदार महेशा शाह, एसओ। संजीव थपलियाल एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगो के साथ घटनास्थल से कुछ दूरी पर भानू प्रसाद व उनकी पत्नी नीलम का शव बरामद किया। जबकि उनके पुत्र बिपिन को घायल अवस्था में स्थानीय लोग पी एच सी पिलखी लेकर गए जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया।

    गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे डी एम मयूर दीक्षित ने प्रभावित परिवारों को गांव के पास मिले केंद्र में शिफ्ट कराया। जहां पर उनके रहने व खाने पीने की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के विस्थापन की मांग की है। ग्रामीण चंद्रमोहन नौटियाल ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व 31 जुलाई 2014 में भी गांव में आपदा आई थी जिसमे 6 लोगो की मौत के साथ ही भवन व अन्य परिसंपत्तियां बह गई थी।लेकिन तब आश्वाशन के बाद भी गांव का विस्थापन नहीं किया गया।

इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ,ब्लाक प्रमुख बसुमति घणाता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल , पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, एस एस पी नवनीत सिंह भुल्लर, सी डी ओ अभिषेक त्रिपाठी,भाजपा नेता आनंद बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, प्रधान प्रतिनिधि दीपक श्रीयाल, अनिल चौहान, कुशाल रावत, रुकम लाल रही, विनोद तलवान, एस डी एम अपूर्वा सिंह, तहसीलदार हरीश जोशी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...