Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: घुत्तू भिलंग में बादल फटने से मची भारी तबाही।

21-08-2024 09:38 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    घुत्तू भिलंग में आपदा ने एक दर्जन के करीब गांवो में कहर बरपाया है। बीती रात्रि को अलग अलग स्थानों पर बादल फटने एवम अतिवृष्टि के चलते भूस्खलन के कारण ग्रामीणों के पालतू पशु अकाल मौत के शिकार हो गए है तो कई लोग मौत को मात देकर निकाल गए है। अतिबृष्टि से जहां लोगो के भवन ध्वस्त व छतिग्रस्त हो गये वहीँ भारी मात्रा में मलबा आने से, सड़के, कृषि भूमि, पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कई मवेशी मलबे में दबकर मर गए। रात्रि को हो रही मूसलाधार बारिश को देखते लोग सतर्क हो गए थे जिस कारण कोई जन हानि नहीं हो सकी।रात्रि को करीब ढाई बजे तेज़ बारिश हुई। घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं। कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से सेसौणी देवी व धनपाल सिंह की गोशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण दो गाय और छ बछड़े मलबे में दब गए वहीं दो गाय घायल हुई है। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम एस डी आर एफ के साथ  मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन धोपडधार से आगे घनसाली घुतू मोटर मार्ग पर  मलबा आने के कारण आपदा प्रबंधन व प्रशासन की टीम को पहुंचे में देर हुई है लेकिन राहत और बचाव कार्य को टीम द्वारा मुस्तेदी से किया गया है। नायब तहसीलदार महेश शाह ने बताया कि रानी डांग में ग्रामीण कमल सिंह व महावीर सिंह के आवासीय मकान मलबे में क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवारों को राजकीय इंटर कालेज घुतू में शिफ्ट किया गया है। अतिवृष्टि से मेंडू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर लोगो के खेत,पैदल रास्ते, पेयजल लाइने व पैदल पुल आदि बह गए। रात से घुत्तू भिलंग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। बाकी सभी लोगो को सुरक्षित स्थानो पर भेज दिया गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...