Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: घनसाली के सीमांत गांव गेंवाली में बादल फटने से जमकर मची तबाही।

23-08-2024 11:54 PM

टिहरी:- 

    भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में दैवीय आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। बीते एक माह से अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने और अतिवृष्टि से जमकर नुकसान हुआ है। तोली, तिनगढ़ और जखन्याली में 5 लोग आपदा में मार गए। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। अब दूरस्थ गेंवाली गांव में बादल फटने से जमकर तबाही मची है। गनीमत रही कि लोग आपदा को पहले ही भांप कर घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ गए। जिससे जनहानि होने से बच गई। अलबत्ता गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय, 20 से अधिक लोगों के आवासीय घर, कृषि भूमि, बिजली, पेयजल लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। गांव सड़क से करीब 20 किमी दूर होने के कारण राहत और बचाव दल देर शाम को गेंवाली गांव पहुंच पाया।

वीरवार रात को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेंवाली गांव में जमकर बारिश हुई। रात करीब 12 बजे गांव के उपर बादल फटने से बड़ी मात्रा में मलबा, बोल्डर गांव की ओरे आए। इस बीच लोगों ने स्थिति को भांपते हुए घरों से बाहर आकर सुरक्षित स्थान पर गए। गांव के प्रधान विशन दास, पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत ने बताया कि सैलाब और भूस्खलन से आए मलबे से गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा बचन सिंह रावत, अवतार सिंह, विक्रम सिंह, बादर सिंह, उर्मिला देवी, सावित्री देवी, गोविंद सिंह के घरों में भी मलबा घुस गया। यही नहीं कई संपर्क मार्ग, सैकडों हेक्टेयर भूमि, 9 गौशाला, 3 पैदल पुलिया, उरेडा की 24 केवी की पन बिजली परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रधान ने बताया कि सीमांत गेंवाली गांव के लिए बूढ़ाकेदार-कोट विशन-जाखणा मोटर मार्ग बीती 27 जुलाई की आपदा में कोट में पुल टूटने के कारण बंद है। वहीं दूसरा मार्ग विनकखाल-तिनगढ़- जाखणा मोटर मार्ग भी तिनगढ़ में आपदा के बाद से बंद चल रहा है। जिसके चलते तिनगढ़ से गांव पहुंचने में करीब 20 किमी की पैदल दूरी मापनी पड़ रही है। शाम 5 बजे नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि टीम नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजेगी। गांव में अभी भी बारिश हो रही है। जिससे राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। बचाव टीम में एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शामिल हैं। इधर, विधायक शक्ति लाल शाह ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि गेंवाली गांव में क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर राहत कैंप बनाकर शिफ्ट करें। वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि गेंवाली गांव में परिसंपत्तियों के नुकसान की सूचना है। गनीमत रही कि लोग सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे क्षेत्र का व्यापक सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...