Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही, दो महिलाओं की मौत एक छात्र लापता।

14-09-2024 07:47 AM

लोहाघाट, चंपावत:- 

    लक्ष्मण बिष्ट: शुक्रवार को चंपावत जिले के लोहाघाट के सीमांत क्षेत्रों में बारिश ने तबाही मचा दी है नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र  पंचेश्वर,  मटियानी , कॉमलेडी आदि क्षेत्रों में बादल फटने से भारी तबाही मची है। लोगों के घर खतरे की जद में आ चुके हैं, जहां ढोरजा में गौशाला ढहने से एक महिला की मौत हो गई है, तो वही मटियानी में बादल फटने से गांव में मलवा घुस आया जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। वहीं एक छात्र लापता हो गया है। पंचेश्वर  में भी हर जगह तबाही नजर आ रही है, पंचेश्वर में ग्रामीणों के खेत खलिहान बह गए हैं तथा एक बोलेरो व बाइक बह गई है चंपावत को पिथौरागढ़ जिले से जोड़ने वाला झूला पुल सरयू नदी के उफान में आने से खतरे की जद मे आ गया है क्षेत्र की सभी सड़के बह चुकी है जिसके चलते ग्रामीणों को प्रशासनिक मदद नहीं मिल पाई है दिगालीचौड़ में जेसीबी ऑपरेटर सहित खाई में समा गया ऑपरेटर को बचा लिया गया है। एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के नेतृत्व में टीमे पैदल आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रही है। क्षेत्र के विद्युत व मोबाइल सुविधा पूरी तरह बाधित हो चुकी है। तबाही से ग्रामीण काफी दहशत में है और प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं। वही टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क पूरी तरह बंद है तबाही की बारिश ने पूरे चंपावत जिले में तबाही मचा दी है।

    बारिश से ग्रामीणों की फसलें खेत खलिहान सब बह गए है। क्षेत्र की सड़क पूरी तरह तबाह हो चुकी है। चंपावत जिले को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आपदा प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को मदद देने के निर्देश दिए हैं। डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने कहा प्रशासन की टीम आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच रही हैं और ग्रामीणों को मदद पहुंचाई जा रही है जहां सड़के बह चुकी हैं। वहां टीमें पैदल पहुंच रही है उन्होंने कहा आपदा बहुत बड़ी है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...