चार दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी, टिहरी के लिए की बड़ी घोषणा।
13-12-2024 09:13 AM
नई टिहरी:-
टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे, टीएचडीसी के अधिकारियों व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया । टीएचडीसी का द्वारा टिहरी झील में तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया गया जिसके समापन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बधाई दी इस वाटर स्पोर्ट्स कप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।
सीएम धामी ने कहा की टिहरी झील पर्यटन की दृष्टि के साथ साहसिक खेलो एवं रोजगार के लिए आगे बढ़ रहा है, और आने वाले समय में पूरे साल खेलो का आयोजन होगा। साथ ही उत्तराखंड को 38 वे राष्टीय खेलो की मेजबानी का अवसर का मिला है, और अब देव भूमि के साथ साथ उत्तराखंड को खेल भूमि के नाम से भी जाना जाएगा।
सीएम धामी ने तीन घोषणा की जिसमे टिहरी मेडिकल कॉलेज की सड़को का हाटमिक्स किया जाएगा और नई टिहरी में खेल मैदान और मल्टी पार्किंग बनाई जाएगी।
साथ ही टीएचडीसी के सीएमडी आर के विश्नोई ने कहा की टिहरी झील में जो खेलो का आयोजन हुआ है उसको बहुत आगे तक ले जाना है साथ ही टिहरी झील का जो महत्व है जो इस सुंदर स्थान पर बनी है और इसको खिलाड़ियों के माध्यम से देश दुनिया तक ले जाना है साथ ही यह पर एक खेल एकेडमी की स्थापना भी की जा रही है, साथ ही स्थानीय युवकों को रोजगार देने का काम करेंगे। *टिहरी डैम की पीएसपी महत्वपूर्ण योजना है जहा पर 250 मेगावाट की 4 मशीनें कार्य करेगी देश की यह सबसे बड़ी योजना है* जिस पर भारत सरकार का विशेष ध्यान है और इस परियोजना का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री केरेंगे जिसके लिए तैयारियां चल रही है।
साथ ही टिहरी बांध परियोजना के निदेशक एल पी जोशी ने वाटर स्पोर्ट्स के समापन पर कहा की उत्तराखंड के मुखमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्म में शिरकत की जिसका भव्य आयोजन किया गया था जिसके लिए टीएचडीसी और जिला प्रशासन की और से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। टिहरी झील में विद्युत उत्पादन के साथ खेल एवं रोजगार, पेयजल, के साथ साथ सिंचाई पर भी काम कर रही है।
इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, सीएमडी टीएचडीसी आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, सचिव ओलम्पिक एसोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड डी.के. सिंह, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, निदेशक तकनिकी टीएचडीसी भूपेन्द्र गुप्ता, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डा.अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जे.आर. जोशी सहित जनप्रतिनिधि मुलायम सिंह सहित खिलाड़ी, अधिकारी, मीडिया आदि मौजूद रहे।