ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
मसूरी:-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विंटर कार्निवल का विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर सर्वे मैदान से झांकियां निकाली गई जो घंटाघर माल रोड होते हुए लाइब्रेरी पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा गुब्बारे उड़ाकर विंटर कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन किया। बताते चलें कि विंटर कार्निवल 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे 2013 से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विंटर कार्निवाल से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही इसका सीधा असर प्रदेश के पर्यटन पर ही पड़ेगा और देश-विदेश से पर्यटक आकर यहां की यादों को संजो कर अपने साथ ले जाएंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि g20 सम्मेलन को मसूरी में आयोजित करने के लिए हुए पूरा प्रयास करेंगे।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...