Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Champawat news: बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर सम्मान समारोह में चंपावत पहुंचे सीएम धामी।

14-04-2023 08:57 PM

चंपावत:- 

    रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट - भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंपावत के नरसिंह डांडा ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाबासाहेब के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा व पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय अनुसूचित जाति के लोग मुख्यमंत्री को देखने और सुनने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम की शुरुआत की, मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून की कमी को देखते हुए हमने कड़ा कानून बनाया है, अब तक लगभग 92 आरोपी जेल जा चुके हैं।

    उत्तराखंड में अवैध रूप से बनाई जा रही मजारों पर भी हमने कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है हम उत्तराखंड को विकास के पथ पर लेकर चल रहे हैं और सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे चंपावत जनपद मुख्यालय के अनुसूचित जाति बाहुल्य नरसिंह डांडा गांव को विकसित करने के लिए कई घोषणाएं करी जिनमें क्षेत्र के हाई स्कूल को इंटरमीडिएट बनाया जाएगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा साथ ही तीन मंजिला अंबेडकर भवन बनाया जाएगा ,नरसिंह डांडा के लिए लिफ्ट पेयजल योजना तथा गांव वालों को जमीन का मालिकाना हक देने की शुरुआत करी जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले इस गांव को विकसित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी कालू खान में स्थापित सिद्ध नरसिंह बाबा मंदिर का सुंदरीकरण भी किया जाएगा मानस खंड मिशन के तहत मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा 22 साल मे पहली बार उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान मिला है यह हमारे लिए गर्व की बात है हम क्षेत्र के सभी मंदिरों को मानस खंड के तहत विकसित करेंगे। वही सीएम धामी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह में बहुत तेजी से अग्रसर है पीएम मोदी के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है वही नर सिंह डांडा क्षेत्र के ग्रामीण अपने बीच पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पाकर काफी खुश नजर आए वही मुख्यमंत्री के द्वारा नरसिंह डांडा क्षेत्र को काफी सौगातें दी गई है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...