ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

टिहरी:-
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगरपालिका अध्यक्ष पद के दावेदार मस्ता सिंह नेगी के समर्थन में नई टिहरी के बौराड़ी गणेश चौक में की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कह कि आपके सामने मस्ता सिंह नेगी ने नई टिहरी की जो भी समस्या रखी है उनको पूरा किया जाएगा और नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड़ होना जरूरी है तभी शहर की समस्याओं का हल होगा। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी को मतदान करके विजय बनाना है।
टिहरी में विकास की अपार संभावना है,उसको पूरा करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई पड़ेगी।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...