Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Champawat: विधायक के तौर पर सीएम धामी का होगा एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण, प्रशासन जुटा तैयारियों में।

19-05-2023 07:48 AM

चंपावत:- 

    रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट - आगामी 3 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री व चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत से विधानसभा के सदस्य के तौर पर एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 3 जून 2023 को चंपावत जिला मुख्यालय के स्थानीय गोरलचौड़ मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री धामी खुद उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम एवं आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यालय में एक बैठक करते हुए विचार-विमर्श कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

    बैठक के दौरान डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि 3 जून को स्थानीय गोरलचोड़ मैदान में मुख्यमंत्री के द्वारा जनता दरबार लगाकर जनता से सीधा संवाद भी किया जाएगा। साथ ही जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही अनेक विकास कार्य से संबंधित लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किए जाएंगे। अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, उपकरण आदि सामग्री वितरित भी की जाएगी। इस अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है     

     बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

ghansali: सीमांत गांव के लोगों का दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मिक अनशन शुरू।
ghansali: सीमांत गांव के लोगों का दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मिक अनशन शुरू। 21-11-2024 09:51 PM

घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...