Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण ना होने पर अधिशासी अभियंता ने दिखाई सख्ती, रोक दिया वेतन।

28-08-2022 04:11 AM

हरिद्वार:- 

     समय पर आमजन की  समस्याओं का समाधान न करने पर उत्तराखंड जल संस्थान की हरिद्वार डिवीजन के अधिशासी अभियंता मदन सेन सख्त हो गए, और उन्होंने अपने अधीनस्थों का अगस्त महीने का वेतन रोक दिया जानकारी देते हुए मदन सेन ने बताया कि विभाग के तीन अपर सहायक अभियंता, तीन सहायक अभियंता तथा चार जूनियर इंजीनियरों का एक महीने का भुगतान रोका गया है ,क्योंकि उनके द्वारा सीएम पोर्टल और विभागीय पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं किया गया था जिसके लिए अब उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह कई बार भुगतान रोका गया है मदन सेन ने बताया कि आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...