ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी:-
हाल में आयोजित हो रही भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती योजना में भाग लेने गए कई छात्र अपने नूतन वर्ष में प्रवेश लेने से वंचित रह गए ।
मामला बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर का है जहां से काफी छात्रों ने भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन किया था जबकि उसी दौरान महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही थी, लेकिन अब प्रवेश की अंतिम तिथि जा चुकी है और कुछ छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं।
छात्र नेता आशुतोष बिष्ट ने बताया कि भारतीय सेना भर्ती के कारण महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गए छात्रों को नूतन वर्ष में प्रवेश मिले, जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य विपिन चंद्र उनियाल और विद्यालय प्रबंधन समिति को ज्ञापन भी दिया।
इस दौरान महाविद्यालय के रितिक शाह, सुुनील, सागर चमोली, कपिल, समीर, साक्षी गोस्वामी, मोनिका, आदि कई छात्र/छात्राएं मौजूद रही ।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...