Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

संस्कृत अकादमी की पहल पर ब्लॉक में प्रतियोगिताएं, समूह गान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लामरीधार विजेता।

16-10-2024 07:12 PM

नई टिहरी: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की पहल पर आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं जाखणीधार, चंबा, प्रतापनगर, भिलंगना आदि ब्लॉकों में शुरू हो गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने समूह गान, श्लोकोच्चारण, वाद-विवाद में शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को अकादमी की ओर से नकद इनाम और प्रशिस्त पत्र दिए गए। प्रथम विजेता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंगलवार को जाखणीधार ब्लॉक के संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का जीआईसी बडकोट में ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, जिपंसविनोद बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, खंड संयोजक डॉ. मंत्री प्रसाद सेमवाल और प्रधानाचार्य विनोद कुमार मालसी ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। प्रमुख ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने स्कूल के विकास में सहयोग की

बात कही। समूह गान कनिष्ठ वर्ग में राउमा लामरीधार प्रथम, जीआईसी वीरेंद्रकोट द्वितीय और जीआईसी बड़कोट तृतीय रहा। इधर, चंबा ब्लॉक की प्रतियोगिता संस्कृत महाविद्यालय चंबा शुरू हुई। जिसमें लोकनृत्य में ओबरी, नाटक में रानीचौरी, समूह गान मे पैन्यूला, आशु भाषण में ठांगधार और श्लोकोच्चारण में पांगरखाल रहे पहले दिन कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत संस्कृत नृत्य में राउमा ओबरी प्रथम, एनटीआईएस नई टिहरी द्वितीय रहे। समूह नाटक में जीआईसी रानीचौरी प्रथम, जीआईसी छापरधार द्वितीय रहा।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...