Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रामा कृष्णा मठ व रामा कृष्णा मिशन वेतूर की और से आपदा प्रभावित को वितरित किए गए कंप्यूटर व जरूरी सामान।

29-08-2024 07:31 PM

घनसाली:- रामा कृष्णा मठ व रामा कृष्णा मिशन वेतूर की और से आपदा प्रभावित गाँव तिनगढ़, तोली के ग्रामीणों को प्रेशर कुकर, सोलर लाइट के साथ इंटर कॉलेज विनायखल के बच्चों को चार कंप्यूटर भेंट किये गये। तिनगढ़ तोली गाँव में विगत जुलाई माह आपदा आने से तिनगढ़ गाँव के ग्रामीणों ने अपने घर खाली कर दिये थे तो कई ग्रामीणों का जरुरी सामान मलबे में दब गया था, इसी को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज विनयखाल में स्वामी स्वरुपा नन्द महाराज द्वारा आपदा पीड़ितों से मुलाक़ात कर 90 परिवारों को प्रेशर कुकर, सोलर लाइट, गैस चूल्हा वितरित किया गया।उन्होंने बताया की मठ को अशोक माधवान, पियारलेस फाइनेन्स कंपनी, शिखा राय, अर्बीश फायनेन्स कंपनी, संध्या थाडानी द्वारा साहयता मिली।जिस पर उनके द्वारा आपदा पीड़ितों को सामान वितरित किया गया।उन्होंने बताया की राजकीय इंटर कॉलेज विनयखाल में छात्र छात्राओं को कप्यूटर ज्ञान उपलब्ध करवाने हेतु चार कंप्यूटर भेंट किए गये, जिसमें स्कूली बच्चे ज्ञान लें सकेंगे।वंही उन्होंने जिला प्रसासन, तहसील प्रश्नसान का सहयोग में आभार ब्यक्त किया। इस मोके पर नायब तहसीलदार विरम सिंह पंवार, ग्रामीण शम्भू प्रसाद, प्रधान रीना देवी मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...