Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता का समापन।

22-12-2024 08:48 PM

टिहरी:- 

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता का  शनिवार को सफल समापन हुआ।

    पैराग्लाइडिंग एक्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थियो डेबलिक (फ्रांस) को 05 लाख का चैक, द्वितीय हूगो लामी (फ्रांस) को 03 लाख तथा तृतीय पबालो (स्विटजरलैंड) को 02 लाख का चैक पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं एसआईवी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम तानाजी टाकवे को 02 लाख का चैक, द्वितीय योगराज ठाकुर को डेढ लाख तथा तृतीय कपिल नौटियाल को 01 लाख का चैक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

    मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री, पर्यटन विभाग, पायलट्स, ब्लॉगर, फोटोग्राफी टीम, मीडिया सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में लगातार दूसरी बार पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता का बहुत ही कम समय और विपरित परिस्थितियों में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में विभिन्न राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ाओं एवं साहसिक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही वाटर स्पोट्स की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में दो बोटिंग प्वाइंट्स के लिए स्वीकृति दी गई है तथा कू्रज बोट के साथ ही प्लाई बोट, योक बोट्स भी शीघ्र ही शुरू होगा। इसके साथ ही एडीबी के द्वारा रिंग रोड़ का कार्य भी काफी तेजी का किया जा रहा है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

    निदेशक, पैराग्लाइडिंग मंत्रा तानाजी टाकवे ने बताया कि कोटी कॉलोनी टॉप इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग साइट है। इसकी हाइट और पानी इसकी विशेष पहचान है और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पायलटों के माध्यम से भी अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इसको नई पहचान मिलेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से विशेष कार्य अधिकारी मनोज जोशी, एसीईओ अश्विन पुंडीर, डीटीडीओ चमोली विजेंद्र पांडे, कलस्टर ऑफ हेड टाइम्स ऑफ इंडिया आनन्द पुंडीर, डीटीडीओ पौड़ी के.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

चमोली के अनाथ बच्चों को मिलेगा मिशन वात्सल्य योजना का लाभ सरकार की सराहनीय पहल।
चमोली के अनाथ बच्चों को मिलेगा मिशन वात्सल्य योजना का लाभ सरकार की सराहनीय पहल। 23-12-2024 10:27 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...