Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बधाई: उत्तराखंड के चमोली जनपद की अंकिता तोपाल ने पैरों से लिखकर हासिल की JRF में ऑल इंडिया दूसरी रैंक ।

27-02-2025 10:22 AM

ग्राम डिडौली, कनखुल, कर्णप्रयाग चमोली की अंकिता तोपाल ने अपनी काबिलियत से नया इतिहास रच दिया है। JRF परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक प्राप्त कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। बचपन से ही हाथों से लिखने में असमर्थ अंकिता ने पैरों से लिखकर पढ़ाई की और इतिहास विषय में यह प्रतिष्ठित सफलता हासिल की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय बाल विज्ञान शोध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशक श्री प्रेम सिंह तोपाल जी की पुत्री है, अंकिता को इस प्रेरणादायक सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...