ताजा खबरें (Latest News)

भिलंगना, टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। चुनाव अधिकारी प्रो. डी.एस. भंडारी ने जानकारी दी कि आगामी 27 सितंबर को होने वा...






नई टिहरी:-
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी साईं चौक पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर युवाओं से छलावा करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और कुलदीप पंवार ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त है। बेरोजगार युवाओं के साथ बार-बार धोखा किया जा रहा है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने हाल ही में नकल विरोधी अध्यादेश लागू कर पूरे प्रदेश में ढोल-दमाऊ बजाकर इसे उपलब्धि बताया था, लेकिन आज उसी सरकार की शह पर परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं का भविष्य दांव पर लगाकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।
कांग्रेसियों ने मांग की कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बेरोजगार युवाओं का विश्वास बहाल हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस जन सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन को तेज करेंगे।
भिलंगना, टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। चुनाव अधिकारी प्रो. डी.एस. भंडारी ने जानकारी दी कि आगामी 27 सितंबर को होने वा...