Tehri news: कांग्रेस ने शूरू की जय भारत सत्याग्रह यात्रा, पूर्व विधायक ओम गोपाल रहे मौजूद।
20-04-2023 08:53 PM
नरेद्रनगर, टिहरी:-
रिर्पोट: वाचस्पति रयाल - काँग्रेस ने देश/प्रदेश में बढ़ती कमरतोड़ महंगाई, चरम पर पहुँचती जा रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला असुरक्षा, पेपर लीक घोटालों सहित अनेकों मुद्दों को लेकर जय भारत सत्याग्रह यात्रा शुरू कर दी है,
देवप्रयाग/नरेंद्रनगर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, भास्कर गैरोला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी के नेतृत्व में चलाई जा रही इस जय भारत सत्याग्रह यात्रा में देवप्रयाग व नरेंद्रनगर विधानसभा के प्रभारी व पार्टी के प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत भी अग्रिम पंक्ति में शामिल थे, ऋषिकेश से लगते नरेद्रनगर विधानसभा के ढालवाला से शुरू हुई जय भारत सत्याग्रह यात्रा के नरेंद्रनगर, आगराखाल, फकोट, खाड़ी, गजा, चाका, लसेर पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ यात्रा में शामिल लोगों सहित विधानसभा प्रभारी त्यागी पूर्व विधायक गोपाल रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया।
आगराखाल व गजा में सभायें आयोजित की गयी
उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुई बेलमती चौहान की गजा में स्थापित मूर्ति पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी नीरज त्यागी, विधायक गोपाल रावत, जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल, भास्कर गैरोला व वीरेन्द्र कंडारी, भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर जमकर बरसे, कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा देश को सही दिशा देने वाली शीर्ष संस्थाओं का जमकर दुरुपयोग कर रही है, कहा कि धर्म/जाति के नाम पर लोगों को लड़ा कर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, पेपर लीक मामले, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है, कहा कि जय भारत सत्याग्रह यात्रा उक्त मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से निरंतर जारी रहेगी।