Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चंबा और नई टिहरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

23-10-2024 06:04 AM

नई टिहरी :- कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चंबा और नई टिहरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल संकट, पार्किंग की कमी, और सड़कों की मरम्मत जैसी जरूरी मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।


ज्ञापन में जिला अस्पताल बौराड़ी में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी को दूर करने, पेयजल और सीवर शुल्क में रियायत करने, खासकर विस्थापित परिवारों के लिए, बाजारों में पार्किंग की कमी से हो रही जाम की समस्या का समाधान करने, आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

वहीं चंबा शहर के प्रमुख स्थानों पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करने, सड़कों के गड्ढों की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य जल्द पूरा करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टरों और सुविधाओं की व्यवस्था करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा , शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, शांति प्रसाद भट्ट (पूर्व जिलाध्यक्ष), सूरज राणा पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), ज्योति प्रसाद भट्ट (वरिष्ठ नेता), लखबीरत सिंह चौहान (युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष) देवेंद्र नौटियाल पीसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल वरिष्ठ नेता निहाल सिंह नेगी मानसिंह रौतेला विजयपाल सिंह रावत हरि सिंह मक़लोगा रोशन नौटियाल समेत कई अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से इन समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की, ताकि जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...