Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र और प्रदेश सरकार का पुतला।

18-02-2023 01:29 AM

टिहरी:- 

‌    देहरादून में बेरोजगार आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेश भर में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर आंदोलन किए और सरकार के पुतले फूंके। वहीं टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित घनसाली बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर बीच चौराहे पर केंद्र और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया है और धाकड़ धामी होश में आओ के नारे लगाए, विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी और जसवीर नेगी के नेतृत्व में घनसाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और मंहगाई पर लगाम लगाने व अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की है।

    अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी व जसवीर नेगी ने कहा कि प्रदेश के नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है जबकि भ्रष्टाचार अपने चरम पर व आम आदमी की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, देश प्रदेश में मंहगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है जबकि बेरोजगारी इतनी बढ़ गई कि युवाओं को सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर भिलंगना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, बालगंगा के नवनियुक्त अध्यक्ष जसवीर नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस ने विशेश्वर प्रसाद जोशी, आनंद व्यास, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह रावत, बालकृष्ण नौटियाल,  महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मुन्नी देवी,  दिनेश लाल, विनोद कुमार, संजय लाल, एडवोकेट सतपाल मियां, श्री राम जोशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शशांक जोशी, धर्म सिंह जखेड़ी आदि कई लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...