Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह रावत का अकास्मिक निधन उत्तरकाशी-टिहरी में कांग्रेसजनों ने किया दुख व्यक्त।

08-12-2024 08:35 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के पूर्व प्रमुख कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत का कल रात्रि को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन की खबर हृदय को झकझोर देने वाली है।

भटवाड़ी विकासखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के अध्यक्ष रहे जगमोहन सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर टिहरी कांग्रेसजनों ने गहरा दुख व्यक्त किया 

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और क्षेत्रीय विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगी वे एक प्रखर राजनेता होने के साथ-साथ आधुनिक कृषक भी थे व्यवसाय और उद्यान के क्षेत्र में नवाचार लाकर उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में अपनी पहचान बनाई दयारा बुग्याल के विकास में उनका योगदान अद्वितीय रहा है, उनकी सोच और मेहनत ने इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 

यह क्षति केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और उत्तरकाशी जनपद ओर राज्य के लिए अपूरणीय है।


केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के समापन में आपके साथ बिताए गए पल आपका ब्यवहार शालीनता जीवन भर याद रहेगा ।।


इस कठिन समय में हमारी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।


                शोक व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्ष राकेश राणा प्रताप नगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट वरिष्ठ नेता नरेंद्र रमौला पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा विक्रम सिंह पवार शोभन सिंह नेगी साहब सिंह सजवान सैयद मुशर्रफ अली देवेंद्र नौटियाल महिला कांग्रेस के अध्यक्ष आशा रावत अनीता रावत सुमन रमोला सबल सिंह राणा नरेंद्र सिंह राणा धनी लाल शाह लखबीर सिंह चौहान नवीन सेमल सहित सभी कांग्रेसजनों ने गहरा दुख व्यक्त किया।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...