ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...



घनसाली:-
पूरे देश में आज भारतीय संविधान दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया वहीं टिहरी जनपद के भिलंगना विकास खंड मुख्यालय में भी संविधान दिवस को मनाया गया, प्रबुद्धजनों ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
वहीं प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल और शिक्षाविद् डा प्रकाश चंद्र ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा संविधान अगर भारत का है तो उसमें बाबा साहेब आंबेडकर का मुख्य योगदान है, सबसे बड़े संविधान निर्माता ने सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है जिस कारण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाबा साहेब की तारीफ की थी, अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि इस धरती का अगर कोई सबसे बड़ा ग्रंथ है तो वो भारत का संविधान है और पिछड़ी जातियों के लिए बाबा साहेब कसी भगवान से कम नहीं थे।
इस मौके पर प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, डॉ प्रकाश चंद्र, कुशाल सिंह, विनोद लाल, आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...