ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
पंकज भट्ट: ठेकेदार संघ ने सरकारी विभागों में स्थानीय स्तर के निर्माण कार्यों में वरीयता देने की मांग को लेकर सरकार तथा विभागों के खिलाफ सिंचाई विभाग के दप्तर पर प्रदर्शन किया है।
उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर लोगो की मंशा थी कि पृथक राज्य बनेगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन इसके ठीक विपरीत सरकार कार्य योजना बना रही हैं। उत्तराखंड में एक तरफ रोजगार की तलाश के नाम पर गांव के गांव खाली हो रहे है,वही दूसरी तरफ रोजगार के नाम पर विकास कार्यों में स्थानीय लोगों को दरकिनार कर उनके मुंह से निवाला छीना जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण सरकारी विभागों में बड़ी बड़ी निविदाएं निकाल कर बाहर के लोगो को काम दिया जा रहा है। प्रदेश भर में ठेकेदारों के हड़ताल को खत्म हुए अभी एक सप्ताह का समय भी नहीं हुआ की फिर सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी निविदाएं लगाकर ठेकेदार संघ को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया। घनसाली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी चार अक्टूबर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ठेकेदार संघ ने सरकार की सहमति पर हड़ताल खत्म की लेकिन एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि प्रदेश में बड़ी बड़ी निविदाएं लगा दी गई है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय ठेकेदारों का हक मारकर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़ी निविदाएं लगा दी है जिसमें बूढ़ा केदार आपदा के पुनर्निर्माण भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द इन बड़ी निविदाओं को स्थगित नहीं किया गया तो ठेकेदार संघ प्रदेश भर में फिर से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा। इस अवसर पर सुरेश गिरी,राजपाल परमार, नत्थी सिंह बगियाल, श्री देव सुमन श्रीयाल, शीशम सिंह रावत, उम्मेदसिंह, सोहन सिंह, विनोद जोशी, कैलाश सेमवाल, विजयराम, धनपाल बिष्ट, विशन चंद, अब्बल चौधरी, राजेश मिश्रवाण, सूरत सिंह, दरम्यान सिंह, विजयपाल, विजयराम भट्ट, विजय रावत, रणवीर सिंह, राम सिंह सतपन सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...