Dehradun news: फॉरेस्ट हेड क्वार्टर में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के दफ्तर की चाबी को लेकर घमासान।
04-04-2023 09:45 PM
देहरादून:-
ऑफिस स्टाफ ने राजीव भरतरी को नहीं दी दफ्तर की चाबी।
राजीव भरतरी के स्टाफ और विनोद सिंघल के स्टाफ में चाबी को लेकर बहस बाजी।
नैनीताल हाईकोर्ट ने राजीव भरतरी को ज्वाइन करने के लिए दिए थे निर्देश जिसके क्रम में राजीव भरतरी 9:45 से दफ्तर खुलने का कर रहे थे इंतजार।
नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मंगलवार हॉफ का चार्ज लेने आए आइएफएस राजीव भरतरी वन मुख्यालय पहुंच गए लेकिन इस दौरान कार्यालय में ताला लगा हुआ था। भरतरी गेस्ट रूम में इंतजार करते रहे। आईएफएस राजीव भरतरी सुबह 10 बजे वन मुख्यालय पहुंच गए थे, जबकि आइएफएस विनोद सिंघल नहीं पहुंचे। हॉफ कार्यालय का ताला भी नहीं खुला था। भरतरी गेस्ट रूम में इंतजार करते रहे।इस दौरान भरतरी और सिंघल के स्टाफ में कार्यालय की चाबी को लेकर घमासान हो गया।