Chamiyala, Tehri news: नगर पंचायत चमियाला में सभासदों ने की तालाबंदी, मांगें ना मानने पर इस्तीफे की चेतावनी।
28-04-2023 07:07 PM
घनसाली:-
नगर पंचायत चमियाला में अनियमित्तताओ को लेकर सभाषदो ने नगर पंचायत कार्यालय में अनिश्चतकालीन तालाबंदी कर धरनने पर बैठ गए। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष व ई ओ पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए समस्याओं का समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।साथ ही सामूहिक इस्तीफे की भी चेतावनी दी। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभाषद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तथा कर्मचारियों व ई ओ को बाहर खदेड़कर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए।
सभाषद पूरब सिंह नेगी व कविता तिवाड़ी ने कहा कि इस संबंध में सभी सभाषदो ने ई ओ तथा एस डी एम को 11 विन्दुओ पर 27 अप्रैल तक जबाब न मिलने पर 28 से तालाबंदी करने की चेतावनी दी थी लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नही दिया गया। जिसमे उन्होंने 11 विन्दुओ पर अध्यक्ष व ई ओ से विन्दुवार जबाब मांगकर उनका समाधान करने की मांग की गई। जिसमें मनमाने ढंग से कार्य कराए जाने तथा बिना वार्ड सदस्यों की सहमति से अवस्थापना व 15वे वित्त की निविदाएं गोपनीय ढंग से लागाने के साथ ही एक वर्ष से बोर्ड की बैठक नही बुलाई गई तथा कराए गए निर्माण कार्यो का भी भुगतान नहीं किया गया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत मनमाने ढंग से धनराशि का भी वितरण के साथ ही कई अनियमित्तताओ की शिकायत की गई है।
सभाषदो की मांगो पर कार्यवाही न होने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी। इस संबंध में ई ओ कुलदीप नैथानी का कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए सभाषादो से दो सप्ताह का समय मांगा गया है, साथ ही 11 मांगो पर विन्दुवार प्रत्युत्तर भी दे दिया गया है। तालाबंदी व धरना समाप्त कराने के लिए सभाषादो से वार्ता की जा रही है।तालाबंदी करने वालो में पूरब सिंह नेगी, ताजबीर रावत, कविता तिवाड़ी, मीरा देवी, हरीश राणा, कौशल्या रावत, आदि शामिल रहे।