Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

योगनगरी ऋषिकेश में देश का पहला बजरंग सेतु, कांच के पुल से गुलज़ार होगे अब पर्यटक

24-04-2025 10:14 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी 

ऋषिकेश -टिहरी जिले के तपोवन व पौड़ी के स्वर्गाश्रम को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन बजरंग सेतु का जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। लोनिवि के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 132.30 मीटर स्पान के बजरंग सेतु का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसे जून माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बजरंग सेतु का निर्माण जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है। डीएम टिहरी मयूर दीक्षित भी लगातार निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बजरंग सेतु का शीघ्र निर्माण पूरा हो, ताकि श्रद्धालुओं व पर्यटकों का बजरंग सेतु पर शीघ्र आवागमन हो सके और स्थानीय व्यापार को गति मिल सके। बता दें कि बजरंग सेतु ग्लास ब्रिज होगा, जिसमें हल्के वाहनों के आवागमन के लिए अलग मार्ग होगा।

सीएम घोषणा में शामिल इस पुल का निर्माण केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के तहत किया जा रहा है। जिसमें पुल और इसके विद्युतीकरण कार्य के लिए सरकार ने करीब 68.88 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। यह पुल प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल के समीप बनाया जा रहा है। पुल की चौड़ाई 8 मीटर है। डीएम ने बताया कि पुल बनने से मुनिकीरेती क्षेत्र में पर्यटन और ज्यादा बढ़ जाएगा। पैदल यात्रियों के लिए ग्लास डेक पुल पर बनाया जाएगा। 1929 में बने लक्ष्मण झूला पुल को यातायात के लिए असुरक्षित मनाया गया। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कराई गई। बजरंग सेतु को लक्ष्मण झूला पुल के विकल्प के रूप में तैयार किया जा रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे
Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे 25-04-2025 11:20 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...