Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कोविड काल के बाद तकनीकी के क्षेत्र में सफल हुए दीपक बिष्ट।

30-09-2022 02:13 AM

पिथौरागढ़:- 

   24 मार्च 2020.यह तारीख भारत के इतिहास में कोई नहीं भूल सकता.क्योंकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस दिन देश भर में पहली बार 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के साथ ही पूरा देश मानों एक जगह रुक सा गया था.आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी.लोगों ने पहली बार कुछ ऐसा अनुभव किया था जैसे उन्हें किसी पिंजरे में कैद कर दिया गया हो.एक महिला ने बताया कि लॉकडाउन में पहली बार उन्हें अनुभव हुआ कि जिन पंछियों या पशुओं को हम कैद कर देते हैं उन्हें कैसा महसूस होता होगा ?

    व्यवसाय लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी व्यवसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था.कई दुकानदार काफी दिनों तक आजीविका के लिए संघर्ष करते रहे.कई लोगों ने तो अपना व्यापार तक बंद कर दिया जबकि कई संस्थानों में कार्य कर रहे लोगों ने किसी तरह घर की गाड़ी पकड़ कर जान बचाई और फिर जो लॉकडाउन में नई पारी की शुरुआत देखने को मिली वो सबसे ज्यादा उत्तराखंड के युवाओं में देखने को मिली। 

    आप भलीभांति जानते हैं कि उत्तराखंड में रोजगार के लिए युवाओं को देश विदेश तक जाना पड़ता है जबकि 2 साल के लॉकडाउन ने पिथौरागढ़ के दीपक को भी रिवर्स पलायन कर घर बैठे ही कुछ करने उम्मीद जगाई। हिन्दी माध्यम से‌ सामान्य स्नातक की पढ़ाई सुदूरवर्ती पिथौरागढ़ से करने के बाद दिल्ली पहुंचे दीपक ने नरेला में 2 साल का बेसिक कम्प्यूटर का अनुभव लिया तो उसके बाद रोजगार के लिए गुजरात का रुख कर दिया जबकि दीपक ने बताया कि 10वीं करने के बाद से ही सेना भर्ती की तैयारी में लग गया था लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी दीपक सेना में भर्ती ना हो सका जिसके बाद दीपक ने गुजरात में किसी संस्थान में नई पारी की शुरुआत कर दी। वहीं विगत 2020 में कोरोनावायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लगने पर दीपक को भी रिवर्स पलायन करना पड़ा, जिसके बाद दीपक ने गांव में कुछ करने का मन बना लिया। 

    दीपक बिष्ट ने बताया कि सीमांत पिथौरागढ़ में आज भी दूरसंचार की काफी समस्या है फिर भी दीपक ने घर बैठे कुछ करने की ठान ली थी तो दीपक ने बीएसएनएल की टूटी फूटी संचार सेवा में ही तकनीक बाजार में नया कदम रखा और लोगों की समस्याओं का निराकरण करना शुरू कर दिया। 

   दीपक ने बताया कि एक यूट्यूबर के तौर पर तकनीक के क्षेत्र में शुरूआत की थी आज सोशल क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के साथ लोगों की सोशल साइट्स पर ट्रैफिक बढ़वाना, व्यूज बढ़वाना जैसे तमाम कार्यों के एक्सपर्ट बन चुके हैं। जबकि दीपक आम जनता की तमाम समस्याओं के साथ कई सारे विभागों की ऑनलाइन जानकारियां आदि जुटा सकते , दीपक ने बताया कि जो काम सीएससी सेंटर वाले करते हैं उन कार्यों को वो बिना सीएससी के ही कर सकते हैं। वहीं दीपक बिष्ट ने बताया कि सोशल मीडिया में लोगों को गलत रह पर ले जाने वालो की होड़ लगी है, फिर भी मेरा प्रयास रहता है कि लोगों को धोखाधड़ी और अन्य फ़र्जी ऑनलाइन खरीदारी साइटों से बचा जा सके । जबकि दीपक लोगों को सोशल मीडिया के बारे की प्रकार की वीडियो के माध्यम से समझा चुके हैं। 

    वहीं आपको बता दें दीपक बिष्ट खासतौर पर सोशल मीडिया साइट सोशल साइट्स के ट्रैफिक बढ़वाने और नेटवर्किंग बाजार में लोगों की आर्थिक और राजनैतिक को बढ़वाने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं।  जबकि यूट्यूब पर दीपक तकनीक बाजार के नाम से दीपक बिष्ट ने धूम मचा रखी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...