Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चमियाला में क्रिकेट का जलवा - 16 टीमों के बीच चल रही चमियाला प्रीमियर लीग 2025

10-10-2025 07:08 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के चमियाला में इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां चल रही चमियाला प्रीमियर लीग 2025 में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। शुक्रवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन का शुभारंभ क्षेपंस व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल चौहान ने किया। इस दौरान दिन का पहला मुकाबला गजा रॉयल्स और चमियाला अटैक क्लब के बीच खेला गया जिसमें गजा रॉयल्स ने 107 रन बनाए जबकि चमियाला ने 91 रन बनाए, 16 रनों से चमियाला को हार मिली। वहीं दूसरी मैच में भी गजा रॉयल्स ने भैरव क्लब को 57 रन से हराया जिसमें गजा रॉयल्स ने 100 रन बनाए जबकि भैरव क्लब के बल्लेबाज 43 रन पर ही ढेर हो गए। अन्य लीग मैचों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के संयोजक दीपक असवाल ने बताया कि चमियाला में यह लीग विगत कई वर्षों से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद पुरस्कार व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

दीपक असवाल ने क्षेत्र की खेल व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भिलंगना जैसे विशाल विकास खंड में आज भी एक भी खेल का मैदान नहीं है। इसलिए हमें हर वर्ष अक्टूबर और मई में खेत खाली होने पर इन्हीं खेतों में टूर्नामेंट आयोजित करना पड़ता है। यह व्यवस्था पर एक तमाचा है कि 25 साल के उत्तराखंड में युवा खेल के लिए समुचित मैदान से वंचित हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनिल चौहान ने पूरे मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल और सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं। आयोजक टीम बधाई की पात्र है।

उन्होंने आगे कहा कि भिलंगना ब्लॉक में खेल मैदानों की कमी को दूर करने के लिए ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी और विधायक शक्तिलाल शाह के नेतृत्व में आगामी पंचवर्षीय योजना में विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बालगंगा घाटी को जल्द ही दो मिनी स्टेडियम की सौगात दी जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अपने हुनर को आगे बढ़ा सकें। इस दौरान राजेश मिश्रवाण, जय सिंह कंडारी सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...