Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सिद्धपीठ राजराजेश्वरी व ज्वालामुखी में भक्तों की भीड़, जिपंअ सोना सजवाण पहुंची माता के दरबार।

30-03-2023 09:06 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    नवरात्रि के अवसर पर टिहरी जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ देखने मिली जहां कुंजापुरी, चंद्रबदनी और सुरकंडा देवी में खूब भीड़ भाड़ रही वहीं टिहरी जनपद के ही प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी और ज्वालामुखी के मंदिरों में भी खूब भीड़ देखने को मिली। ज्वालामुखी मंदिर समिति द्वारा माता के प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जहां लोगो बढ़-चढ़ कर माता के दर्शन करने व कथा श्रवण करने पहुंचे, वहीं प्राचीन सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ बासर में सड़क पहुंचने के बाद भक्तों को खूब भीड़ देखने को मिली व टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी माता के दरबार पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया, उन्होंने जिला पंचायत से निर्मित इंटरलोकिंग टाइल्स मार्ग का लोकार्पण भी किया। वहीं मंदिर में आ रहे तमाम लोगों ने भी जिला पंचायत द्वारा निर्मित इंटरलोकिंग टाइल्स मार्ग की जमकर तारीफ करते हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी और ठेकेदार विजय रावत को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

    वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह बधाई के पात्र हैं जिनकी बदौलत आज माता राजराजेश्वरी का मंदिर सड़क मार्ग से जुड़ पाया है जिस कारण यहां पर दूर दराज से हजारों लोग माता के आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं और विकास कार्यों को करने में सरलता हो रही है। वहीं उन्होंने विशेष घोषणा ना करते हुए कहा कि यहां के विकास में हर संभव मदद की जाएगी और पर्यटन के नक्शे पर उतारा जाएगा, अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि मां राजराजेश्वरी आदि शक्ति है जो प्राचीन समय से चूलागढ़ बासर में विराजमान है। उन्होंने कहा कि माता आपार शक्तियों की देवी है, आज माता का बुलावा फिर आया तो मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है, माता राजराजेश्वरी टिहरी राज परिवार की भी कुल देवी है जबकि पहले राजमहल में भी माता की हरियाली पहुंचती थी। वहीं खस्ताहाल छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग स्थिति को देखकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है। 

    इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, जिला पंचायत सदस्य सोनी देवी नौटियाल, बीजेपी नेता गिरीश नौटियाल, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, गजेंद्र असवाल, मंदिर समिति अध्यक्ष नीलम भट्ट, अनिल चौहान, विक्रम असवाल, भास्कर नौटियाल, शिव सिंह असवाल, विजय रावत, प्रीतम सिंह, राजेश मिश्रवाण, राम सिंह, प्रधान ओम प्रकाश नौटियाल, उदय नेगी, वीरपाल सिंह, संजय पंवार आदि तमाम कई लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...