ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

रिपोर्ट -नवीन नेगी
टिहरी- चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों में आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा अर्चना और श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिरों में घंटे और घड़ियाल गूंजने लगे। मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही।
रविवार को ज़िले के प्रमुख मंदिरों को फूल मालाओं व लाइटिंग से रंगारंग भव्य रूप में सजाया गया।
टिहरी ज़िले में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जिसके चलते धनोल्टी से कद्दूखाल तक 1 से 2 किमी लंबा जाम देखने को मिला। जिससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानी हुई। वहीं सुरकंडा देवी रोपवे में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारे देखने को मिली।रविवार को चैत्र नवरात्र पर सुरकंडा देवी, चंद्रबदनी, कुंजापुरी,राजराजेश्वरी देवलगढ,धारी देवी,मैठाणा देवी नई टिहरी के नव दुर्गा मंदिर, विनकखाल के ज्वालामुखी मंदिर सहित जिलेभर के सिद्धपीठों और देवी मंदिरों में हरियाली बोई मां शैलपुत्री की आराधना की गई। देवी मंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमनी शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही। खासकर सुरकंडा मंदिर में भारी संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े।
मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पहले नवरात्र पर मंदिर में खूब भीड़ देखने को मिली। उन्होंने शासन-प्रशासन से कद्दूखाल और आसपास के क्षेत्रों में छोटी-छोटी पार्किंग बनाने की मांग की। चंबा के थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन सुरकंडा मंदिर में दर्शन के लिए खूब भीड़ दिखी। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती गई थी। पुलिस यातायात व्यवस्था के लिए मुस्तैद रही। वहीं सुरकंडा देवी रोपवे सेवा के समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि सुबह से ही रोपवे में बैठने के लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...