Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात जवान श्रवण चौहान की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम।

20-07-2024 12:00 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी 

लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट सरनौल निवासी सैनिक श्रवण चौहान की अचानक तबियत खराब होने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिससे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। उनके बलिदान पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। 

श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान भारतीय सेना की 14वीं गढ़वाल राइफल्स में लेह -लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे, गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने से सेना ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया है।

इस खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचा है। चंडीगढ़ से भारतीय सेना की एंबुलेंस से सड़क मार्ग होते उनके पैतृक गांव सरनौल पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

दर्जाधारी राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे वीरेंद्र सेमवाल, कहा स्थानीय शिल्पकारों को देंगे रोजगार।
दर्जाधारी राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे वीरेंद्र सेमवाल, कहा स्थानीय शिल्पकारों को देंगे रोजगार। 05-04-2025 09:10 PM

टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...